‘हमारे पास तो साइकिल भी नहीं’ घर में वाहन दिखाकर डीलर काट रहा गरीबों का नाम; परिवारों की प्रशासन से गुहार
राजस्थान के बाड़मेर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन योजना में विवाद खड़ा हो गया है. जिसमें रसद विभाग ने 6,646 लोगों को अपात्र घोषित किया, लेकिन इसमें कई गरीब परिवारों को भी गलत तरीके से योजना से हटा दिया गया है.
